भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कब तक बैठे हाथ मलें / नासिर काज़मी
Kavita Kosh से
Abhishek Amber (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:19, 19 अगस्त 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नासिर काज़मी |अनुवादक= |संग्रह=दी...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
कब तक बैठे हाथ मलें
चल साथी कहीं और चलें
अब किस धार पे बांधें नाव
अब ये तूफां कैसे टलें
अब ये मांगें कौन भरे
अब ये पौधे कैसे फलें
जुग जुग जियें मेरे साथी
जलने वाले और जलें
तुझको चैन मिले 'नासिर'
तेरे दुख गीतों में ढले।