भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बेख़ुदी का पयाम है शिमला / ईश्वरदत्त अंजुम
Kavita Kosh से
Abhishek Amber (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:59, 19 अगस्त 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ईश्वरदत्त अंजुम |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
बेख़ुदी का पयाम है शिमला
सूफ़ियाना कलाम है शिमला
ज़िन्दगी के तिलिस्म से मशहूर
एक शायर की शाम है शिमला
माल पर रौनकें रवां हर सू
किस क़दर खुश खिराम है शिमला
इस कि ठंडक भी आंच देती है
मय का लबरेज़ जाम है शिमला
इक सवेरा है गुनगुनाता हुआ
एक शादाब शाम है शिमला
एक सौगाते-रहमते-यज़दा
एक बख़्शिश का नाम है शिमला
है यर शौको-शबाब का मसकन
कितना आली-मक़ाम है शिमला
हम भी शिमला चलें कभी 'अंजुम'
एक दिलकश मक़ाम है शिमला।