भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

रात ग़म की बसर नहीं होती / ईश्वरदत्त अंजुम

Kavita Kosh से
Abhishek Amber (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:58, 20 अगस्त 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ईश्वरदत्त अंजुम |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

 
रात ग़म की बसर नहीं होती
ऐ ख़ुदा क्यों सहर नहीं होती।

उसके जलवे को देख ले दिल में
ऐसी तो हर नज़र नहीं होती

वो तो बैठा है छुप के हर दिल में
दिल को लेकिन ख़बर नहीं होती

दिल ही रोता है आंख के बदले
आंख अब अपनी तर नहीं होती

वो शबें भी गुज़र ही जाती हैं
जिन शबों की सहर नहीं होती

अपने असरात छोड़ जाती है
इल्तिजा बेअसर नहीं होती

रास्ते भी भटक गये अंजुम
राह भी हमसफ़र नहीं होती।