भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

किसी ने मौज की ज़द पर सफ़ीना छोड़ दिया / ईश्वरदत्त अंजुम

Kavita Kosh से
Abhishek Amber (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:01, 20 अगस्त 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ईश्वरदत्त अंजुम |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

 
किसी ने मौज की ज़द पर सफ़ीना छोड़ दिया
किसी ने देख वो तूफां के मुंह को मोड़ दिया

किसी ने फूंक दिया खिरमने-सुकूने-हयात
किसी ने दर्द दिया और दिल को तोड़ दिया

न कोई हमदमे-मंज़िल न रास्ता कोई
ये किस मक़ाम पे किस्मत ने ला के छोड़ दिया

अजब तरह का है किरदार इस ज़माने का
किसी ने साथ निभाया किसी ने छोड़ दिया

वो शख्स क़ाबिले-ताज़ीम है बहुत अंजुम
कि जिस ने टूटे हुए दिल को फिर से जोड़ दिया