भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बच्चों का है प्यारा जुगनू / शोभा कुक्कल

Kavita Kosh से
Abhishek Amber (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:20, 22 अगस्त 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शोभा कुक्कल |अनुवादक= |संग्रह=रहग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बच्चों का है प्यारा जुगनू
उनकी आंख का तारा जुगनू

करता है रातों को रौशन
रातों का उजियारा जुगनू

जगमग जगमग करने वाला
ज्यूँ आकाश का तारा जुगनू

जाता है आकाश की जानिब
बनने एक सितारा जुगनू

बैठ गया इक शाख़ पे आखिर
उड़ते उड़ते हारा जुगनू

बच्चे पीछे पीछे दौड़े
उन का राज दुलारा जुगनू

हाथ किसी के ये नहीं आता
बच्चे कहें हमारा जुगनू।