भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
फ़ाक़ामस्तों के लिए हाथ बढ़ाये रखना / शोभा कुक्कल
Kavita Kosh से
Abhishek Amber (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:49, 22 अगस्त 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शोभा कुक्कल |अनुवादक= |संग्रह=रहग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
फ़ाक़ामस्तों के लिए हाथ बढ़ाये रखना
चैन का जाम गरीबों को पिलाए रखना
तोड़ने वाले दिलों को हैं बहुत दुनिया में
आस की शमअ सदा दिल में जलाये रखना
संगे-मरमर का महल हो ये ज़रूरी तो नहीं
आशियाँ जैसा भी हो उसको सजाये रखना
आंधियां तेज़ ग़मों की हों बहुत ही लेकिन
दिल को तूफान की आहट से बचाये रखना
जो मुरादों को किया करता है पूरी सबकी
उसके चरणों में सदा मन को लगाये रखना
कोई शिकवा न शिकायत हो तेरे होंटों पर
दोस्त हो तो मुझे आंखों पे बिठाये रखना
वो कहीं आ के पलट जाये न मेरे दर से
मुझको इन नींद के झोंकों से जगाये रखना
गो कि नाज़ुक है रिश्तों के धागे लेकिन
आखिरी सांस तलक इनको बनाए रखना
एक सौ आठ है जो मन मेरे काहन के
चाहती हूँ मैं उन्हें दिल में बसाये रखना