भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
साँझ और गौरैया / नीरजा हेमेन्द्र
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:57, 1 सितम्बर 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नीरजा हेमेन्द्र |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
मेरे घर के आँगन में
अमरूद के वृक्ष़ पर बैठी गौरैया
चुपके से उतरती है
आँगन में सूख रहे गेहूँ के दानों पर
जैसे एक पूरी उम्र उतरती है
धीरे... धीरे... धीरे...
इच्छाओं के दानों पर
गौरैया चुगती है दाने
फिर भी पड़े हैं पूरे के पूरे दाने
जैसे एक पूरी उम्र गुज़र जाने पर भी
पूरी की पूरी उम्र बिखरी रहती है
धूसर आँखों में... इच्छाओं सहित
साँझ होने तक गौरैया चुग रही दाने
धीरे... धीरे... धीरे...