भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सोलह / प्रबोधिनी / परमेश्वरी सिंह 'अनपढ़'

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:12, 2 सितम्बर 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=परमेश्वरी सिंह 'अनपढ़' |अनुवादक= |स...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दिन ढले, कितनी जवानी ढल गई
क्या कहूँ सच आँख से कितनी कहानी ढल गई

प्रेम के अनुताप में क्या-क्या मिलाप दर्द-दाहक वेदना
चुपचाप आँखों से निकल कर बह गई, मधुर दिन की कामना
स्वप्न का संसार आँसू से निकल कर
छा गया अग-जग मनोहर गीत बन कर

गीत की कड़ियाँ मुझे झकझोरती हैं
हाय! दिल की चीज दिल को तोड़ती है
अब न गाऊँगा सुनो बस!
गीत में सारी कहानी ढल गई

कल मिली थी, आज होती
तो हमारी स्वच्छ-उजली रात होती
रात के हर पौर पर मैं नींद को उकसा न रोता
हाथ-पर धर हाथ तेरे, खूब गहरी नींद सोता।

जिंदगी में रात काली बस गई
चाँदनी भी गल गई
दिन ढल कितनी जवानी ढल गई