भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
झूम के गाओ मैं शराबी हूँ / साग़र सिद्दीकी
Kavita Kosh से
Jangveer Singh (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:19, 3 सितम्बर 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सागर सिद्दीकी |संग्रह= }} {{KKCatGhazal}} <poem>...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
झूम के गाओ मैं शराबी हूँ
रक़्स फरमाओ मैं शराबी हूँ
एक सजदा ब-नाम-ए-मयख़ाना
दोस्तों आओ मैं शराबी हूँ
लोग कहते हैं रात बीत चुकी
मुझ को समझाओ मैं शराबी हूँ
आज इन रेशमी घटाओं को
यूँ न बिखराओ मैं शराबी हूँ
हादसे रोज़ होते रहते हैं
भूल भी जाओ मैं शराबी हूँ
मुझ पे ज़ाहिर है आपका बातिन
मुँह न खुलवाओ मैं शराबी हूँ