Last modified on 3 सितम्बर 2018, at 15:57

छ: / रागिनी / परमेश्वरी सिंह 'अनपढ़'

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:57, 3 सितम्बर 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=परमेश्वरी सिंह 'अनपढ़' |अनुवादक= |स...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

चाँदनी मुझको डराने लग गई क्यों
नाँच पनघट पर, नदी तट पर
छाँह में हिल मुस्कुराने लग गई क्यों
रात चुपके उतर नभ से
कान में सट पूछ सबसे
चौतरफा मेरे विखरने लग गई क्यों
दौड़ कर आने लगा जब छाँह में
घेर कर बैठी हमें क्यों राह में
बात उर की पूछने फिर लग गई क्यों
दर्द की हर परत को क्यों तोड़ डालूँ
जान कर मधु क्षत्र में क्यों हाथ डालूँ
हर कहानी भृंग शूली सी चुभोने लग गई क्यों
बैठता हूँ जब बीरान मशान में
चैन आती है तभी कुछ जान में
आज सोई याद फिर से जग गई क्यों