भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सब कुछ मेरा कश्मीर है / नंदेश निर्मल

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:32, 3 सितम्बर 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नंदेश निर्मल |अनुवादक= |संग्रह=चल...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ज्योतिर्मयी माँ भारती!
हिंम शृंग तेरा शीश है
उत्ताल तेरे भाल की
राशिम से चहुंदिश कौंधती
कलेशहंता पावनी
गंगोत्री की जल-सुधा
आँचल तेरा माँ भारती।

कश्मीर तेरी है भुजा
कंगन तेरा कश्मीर है
पाँव है कश्मीर तो
पायल तेरी कश्मीर है
झुमका तेरा कश्मीर है
विंदिया तेरी कश्मीर है
ज्वाला समेटे आँख की
ज्वालामुखी कश्मीर है
भारत को तू है साजती
ज्योतिर्मयी माँ भारती।
 
देश की संपूर्णता
आन की सर्व श्रेष्ठता
कंठ की वीणा मधुर
सौरभ सुमन, सरवर-कमल
मधुकर, वनस्पति, औषधि
सम्पूर्ण यह कश्मीर है
तेरे धूल से कर लें तिलक
हो धन्य जीवन पावनी
ज्योतिर्मयी माँ भारती।

आहूत कोटिश: प्राण हो
तू आन है
सम्मान है
देव है का वरदान है
अक्षुण्य रखेंगे तुझे
गणतंत्र देता है वचन
कोटिश: नमन
तेरी उतारूँ आरती
ज्योतिर्मयी माँ भारती