भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

नौनिहाल तू जाग / नंदेश निर्मल

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:37, 3 सितम्बर 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नंदेश निर्मल |अनुवादक= |संग्रह=चल...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।

गंगा मौसी सबकी मौसी
घर-घर में वह जाती रहती
बच्चों के अभिभावक जन को
जाग-जाग समझाती रहती।

गंगा मौसी सबकी मौसी
घर-घर में वह जाती रहती

नित-नित काम यही वह करती
दूर-दूर तक पैदल चल कर
खूब लड़ाई लड़-लड़ कर वह
पीठ सदा सहलाती रहती।

गंगा मौसी सबकी मौसी
घर-घर में वह जाती रहती

शिक्षित होने के मतलब को
गा-गा कर कर बतलाती रहती
कल का सूरज तेरा होगा
विनय गीत वह गाती रहती।

गंगा मौसी सबकी मौसी
घर-घर में वह जाती रहती

वृक्ष लगा कर घर-घर मौसी
मीठा फल खिलवाती रहती
पढ़ते-लिखते बच्चों को वह
प्यार हमेशा करती रहती।

गंगा मौसी सबकी मौसी
घर-घर में वह जाती रहती

देखा-देखी मौसी की कर
स्वाति, नेहा जतन लिये है
ले बुखार जनशिक्षा की वह
पग से धूल सनाती रहती।

गंगा मौसी सबकी मौसी
घर-घर में वह जाती रहती