भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

क्या गजब रंग है आत्मविश्वास का / मृदुला झा

Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:15, 6 सितम्बर 2018 का अवतरण (Rahul Shivay ने क्या गजब रंग है आत्म विश्वास का / मृदुला झा पृष्ठ [[क्या गजब रंग है आत्मविश्वास का / मृदुल...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

क्या गजब रंग है आत्म विश्वास का,
‘‘लौट आया समय हर्ष उल्लास का।’’

आ गई जब मिलन की मधुर यामिनी,
क्यों दिखाते रहे दृश्य संत्रास का।

राह काँटे भरे हैं हमें डर नहीं,
है भरोसा सदा लक्ष्य के न्यास का।

सच रहेगा हमेशा सुपूजित यहाँ,
है जरुरत इसे सिर्फ एहसास का।

काम की बात हर पल करें सब यहाँ,
ध्यान रखते नहीं प्यार की प्यास का।

हो रहा है असर आज मधुमास का,
आ गया है समय हास-परिहास का।

यूँ न रूठा करो तुम कभी भी ‘मृदुला’,
दौर चलने दो तुम सिर्फ अभ्यास का।