भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ज्वालामुखी / मंजूषा मन

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:11, 17 सितम्बर 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मंजूषा मन |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavit...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जाने कौन सा ज्वालामुखी
फूट पड़ा है मन में
हर तरफ बह निकला लावा
हर नस में बहने लगा, तपता हुआ
जहाँ जगह पाता है बह निकलता है...

हरे भरे बाग़ बगीचे,
लहलहाते खेत
भरे पूरे जंगल
सब को पल में कोयला करता
बहा जा रहा है अपनी धुन में...

मन के आसमान में छाया है
गहरा काला धुंआ
इस धुंए में कुछ नज़र नहीं आ रहा
जहाँ नज़र दौड़ाओ बस धुंआ ही धुंआ
लावा ही लावा...

सुना है इस लावे के साथ
कई अनमोल तत्व भी
निकल आते हैं,
और इसके साथ
बह जाती है मन की आग
उसके बाद मन शांत हो जाता है

हाँ...
यही तो होता है
प्रेम में भी...