भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सच कहूँ याद तेरी आती है / पूजा बंसल
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:40, 19 सितम्बर 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पूजा बंसल |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatGhazal...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
सच कहूँ याद तेरी आती है
जब भी दुनिया ये दिल दुखाती है
मेरे दिल के दयार मे जानाँ
तेरी तस्वीर मुस्कुराती है
जब उफनता है सब्र का दरिया
ज़ुल्म की कश्ती डूब जाती है
मौत हर बार जीत जाए जो
ज़िंदगी इतना क्यूँ सताती है
ख़त पुराने,निशानी और फ़ोटो
तुमको अलमारी तक छिपाती है
हँस के मिलती है या पलट के हँसें
वक़्त तो दुनिया ही बताती है