भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

काम आएँ या न आएँ / बालस्वरूप राही

Kavita Kosh से
Abhishek Amber (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:39, 23 सितम्बर 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=बालस्वरूप राही |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ये अधूरी कामनाएं
काम आएं या न आएं
पर इन्हें अपने हृदय से
हम भला कैसे भुलाएं।

राह घेरे ये अंधेरे
दे रहे इसकी गवाही
रोशनी के साथ अपनी
दोस्ती हम ने निबाही।

एकतरफा मित्रताएं
काम आएं या न आएं
किन्तु पथ के साथियों से
हाथ हम कैसे छुड़ाएं।

सत्य है कुछ स्वप्न झूठे
बन गये जीवन हमारा
वास्तविकता ने इसी से
जड़ दिया चांटा करारा।

ये ज़रूरी काम तजकर
गीत थोड़े से रचे हैं
खो चुके अब तक बहुत से
सिर्फ गिनती के बचे हैं

ये पुरानी पत्रिकाएं
काम आएं या न आएं
किन्तु इन को बेच कर हम
कौन सी अब चीज़ लाएं

ठीक ही होगा कि दुनिया
दूसरी ही हो गई है
सौ तरह की हलचलों में
आज कविता खो गई है।

ये सृजन संभावनाएं
काम आएं या न आएं
पर अनुर्वरता पराई
किसलिए हम आज़माएं।