भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

किस क़दर तेज़ है हवा बाबा / मेहर गेरा

Kavita Kosh से
Abhishek Amber (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:38, 29 सितम्बर 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मेहर गेरा |अनुवादक= |संग्रह=लम्हो...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

 
किस क़दर तेज़ है हवा बाबा
पेड़ हर एक गिर गया बाबा

अब तो वो बात मत छुपा बाबा
सर से पानी गुज़र गया बाबा

जा-ब-जा किस लिए भटकता है
कुछ तुझे आज तक मिला बाबा

तेरे अंदर भी दश्तो-सहरा है
क्यों बनों में है घूमता बाबा

जिसने तुझको तलाश बक्शी है
बात उसकी कोई सुना बाबा

तू हरेक से जिसे छुपाता था
क्या वो नासूर भर गया बाबा

जाने उसको ख़याल क्या आया
रौशनी में नहा गया बाबा

फूल को देख, शाख़ को छू ले
ज़ीस्त का लुत्फ कुछ उठा बाबा।