भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कुछ कहूँ उससे कुछ छुपा रक्खूं / मेहर गेरा
Kavita Kosh से
Abhishek Amber (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:52, 29 सितम्बर 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मेहर गेरा |अनुवादक= |संग्रह=लम्हो...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
कुछ कहूँ उससे कुछ छुपा रक्खूं
बात कुछ इस तरह बढा रक्खूं
आगे-आगे वो चल रहा है मेरे
किस क़दर उससे फासला रक्खूं
जब नई राह उसने अपना ली
अब भी क्या उससे राब्ता रक्खूं
फल तो देखूं कई तरह के मगर
लब पे बस एक ज़ायका देखूं
जिनसे आये तेरे बदन की महक
उन हवाओं से राब्ता रक्खूं।