भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बुत रवायात के जो ढाए हैं / मेहर गेरा
Kavita Kosh से
Abhishek Amber (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:01, 29 सितम्बर 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मेहर गेरा |अनुवादक= |संग्रह=लम्हो...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
बुत रवायात के जो ढाए हैं
हम भी इक इंक़लाब लाये हैं
तीरगी के मुहीब सहरा में
जुस्तजू ने दिये जलाए हैं
उनको तूफां से आगही कैसी
वो जो साहिल पे मुस्कुराए हैं
देख इंसां का जज़्ब-ए-तख़लीक़
इसने ख़ालिक के बुत बनाए हैं।