Last modified on 29 सितम्बर 2018, at 09:14

झरने झीलें दरिया और समंदर तेरे / मेहर गेरा

Abhishek Amber (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:14, 29 सितम्बर 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मेहर गेरा |अनुवादक= |संग्रह=लम्हो...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

 
झरने झीलें दरिया और समंदर तेरे
दुनिया के सारे ही दिलकश मंज़र तेरे

रानाई मैं जिन चेहरों पर देख रहा हूँ
एक तनाज़र में सारे ही पैकर तेरे

सुब्ह के सूरज की किरणों में नूर है तेरा
नज़्जारे जितने हैं हर सू मज़हर तेरे

सुर्ख़ सुनहरे सब्ज़ गुलाबी नीले पीले
कुदरत के जितने हैं रंग मनोहर तेरे

मंदिर मस्जिद गिरजे तक महदूद नहीं तू
ज़िक्र है तेरा हरसू चर्चे घर घर तेरे