भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दुखद युद्ध / मिगुएल हेरनान्देज़ / अनिल जनविजय
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:19, 6 अक्टूबर 2018 का अवतरण
दुखदायी होते हैं युद्ध
अगर वे प्रेम के लिए
नहीं लड़े जाते
दुखदायी, बेहद दुखदायी
दुखदायी होते हैं हथियार
अगर वे शब्दों के रूप में
नहीं होते
दुखदायी, बेहद दुखदायी
दुखदायी होते हैं पुरुष
अगर वे प्रेम के लिए
अपनी जान नहीं देते
दुखदायी, बेहद दुखदायी
