दुखदायी होते हैं युद्ध
अगर वे प्रेम के लिए
नहीं लड़े जाते
दुखदायी, बेहद दुखदायी
दुखदायी होते हैं हथियार
अगर वे शब्दों के रूप में
नहीं होते
दुखदायी, बेहद दुखदायी
दुखदायी होते हैं पुरुष
अगर वे प्रेम के लिए
अपनी जान नहीं देते
दुखदायी, बेहद दुखदायी