भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
फ़ासिस्ट / मुकेश मानस
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:35, 22 अक्टूबर 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मुकेश मानस |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKa...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
मैंने कहा
गंगा गंगोत्री से निकलती है
उसे अपने इतिहास पर ख़तरा लगा
उसने मुझे मार दिया
मैंने कहा
श्रीराम दिल्ली में रिक्शा चलाते हैं
उसे अपने धरम पर ख़तरा लगा
उसने मुझे मार दिया
मैंने कहा
ईश्वर आदमी का दुश्मन है
उसे अपनी शिक्षा पर ख़तरा लगा
उसने मुझे मार दिया
मैंने कहा
हिन्दू मुस्लिम भाई-भाई हैं
उसे अपनी नीति पर ख़तरा लगा
उसने मुझे मार दिया
उसने मुझे बार-बार मारा है
मैंने बार-बार उसका चेहरा उघाड़ा है
दरअसल वो हत्यारा है।