भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

प्यार न होगा / गोपालदास "नीरज"

Kavita Kosh से
Abhishek Amber (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:27, 22 अक्टूबर 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गोपालदास "नीरज" |अनुवादक= |संग्रह=आ...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जग रूठे तो बात न कोई
तुम रूठे तो प्यार न होगा !

मणियों में तुम ही तो कौस्तुभ
तारों में तुम ही तो चन्दा,
नदियों में तुम ही तो गंगा
गन्धों में तुम ही निशिगन्धा,

दीपक में जैसे लौ-बाती,
तुम प्राणों के संग-संगाती,
तन बिछुड़े तो बात न कोई
तुम बिछुड़े सिंगार न होगा।

जग रूठे तो बात न कोई
तुम रूठे तो प्यार न होगा।

व्योम नहीं यह, भाल तुम्हारा
धरा नहीं है धूल चरण की,
सृष्टि नहीं यह लीला केवल-
सृजन-प्रलय की प्रलय-सृजन की,

तन का, मन का, जग-जीवन का
तुमसे ही नाता इन-उन का,
हम न रहें तो बात न कोई
तुम न रहे संसार न होगा।

जग रूठे तो बात न कोई
तुम रूठे तो प्यार न होगा।

पूनम गौर कपोल बिराजे
अधर हँसें ऊषा अरुणीली,
कुन्तल-लट से लिपटी संध्या
श्यामा अंजन-रेख नशीली,

सरि-सागर, दिशि भू-अम्बर
तुमसे ही द्युतिमान चराचर,
रवि न उगे तो बात न कोई
तुम न उगे उजियार न होगा।
जग रूठे तो बात न कोई
तुम रूठे तो प्यार न होगा।

तुम बोले संगीत जी गया,
तुम चुप हुए, हुई चुप वाणी,
तुम विहँसे मधुमास हँस उठा,
तुम रोये रो उठा हिमानी,

जन्म विरह-दिन, मरण मिलन-क्षण,
तुम ही दोनों पर्व चिरन्तन,
दृग न दिखें तो बात न कोई,
तुम न दिखे दरबार न होगा !

जग रूठे तो बात न कोई
तुम रूठे तो प्यार न होगा !

तुमसे लागी प्रीति, बिना-
भाँवर दुलहिन हो गई सुहागिन,
तुमसे हुआ विछोह, मृत्तिका-
की वन्दिन हो गई अनादिन,

निपट-बिचारी, निपट-दुखारी,
बिना तुम्हारे राजकुमारी,
मुक्ति न मिले, न कोई चिन्ता,
तुम न मिले भव पार न होगा।

जग रूठे तो बात न कोई,
तुम रूठे तो प्यार न होगा।