भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हम बनैले सूअर / कुँअर रवीन्द्र
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:05, 5 नवम्बर 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= कुँअर रवीन्द्र |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
जिस तरह
बनैले सूअर को
हाँका लगा कर,
घेर कर मारा जाता है
वैसे ही
इस देश के जन
मारे जा रहे हैं,
और मारे जाएँगे ।
हमें अपने दन्तेल होने का भान
शायद नहीं है
जैसे शिकारियों से घिरा
एक बनैला , दन्तैल सूअर
फाड़ देता है शेर का भी कलेजा
वैसे ही
इन शिकारियों के बीच
घिरे हुए तुम
बनैले सूअर क्यों नहीं बन सकते