भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कविता की मशाल / नवारुण भट्टाचार्य / मीता दास
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:11, 5 नवम्बर 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नवारुण भट्टाचार्य |अनुवादक=मीता...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
किस-किसने बारूद जमा किया है
वे कौन हैं, जिन्होंने जमा किया है पेट्रोल
ख़ाली बोतलों में
मलोटाभ कॉकटेल बनाने लिए
कौन-कौन हैं वे
जुगनुओं के क़रीब
अन्धकार के जल उठने का पाठ सीख रहे हैं
कौन रिसर्च कर रहा है
दहन और विस्फोरण के
अल्केमिय रहस्य के बारे में
कौन-कौन अपने ह्रदयपिण्ड को
ग्रेनेड में बदलना चाहते हैं
मरते-मरते भी
बचा लेना चाहता है कौन माचिस की तीली
मैं जी -जान से ढूँढ़ रहा हूँ
उनके चेहरे
कविता की मशाल की रौशनी में ।
मूल बांग्ला से हिन्दी में अनुवाद : मीता दास