भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बोझ / भारत यायावर

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:42, 5 दिसम्बर 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=भारत यायावर |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मैंने अपना दे दिया तुम्हें
सब कुछ
और मुक्त हो गया
तुमने उसे दे दिया अपना
सब कुछ
और मुक्त हो गए
उसने किसी और को दे दिया अपना
सब कुछ
और मुक्त हो गया

सबने अपनी मुक्ति के लिए ऐसा किया
सबने बोझ उतारा
अपना-अपना
सबने ख़ुद को मुक्त किया
पर यह सिर्फ़ कोशिश थी
अगले रोज़ फिर लद गए
उतने ही बोझ से
इतना कि माथे से पसीना बहा

पर एक आदमी ऐसा भी था
उफ़ तक नहीं की
अपना बोझ उठाए
सुबह से शाम तक चला
अपना बोझ उठाए घर आया
खाना खाया
चैन से सोया
बोझ उठाए ही हँसा
देर तक
दोस्तों-परिजनों के बीच

वह मुक्त रहा
बिना मुक्ति की चाह किए