भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अपनी गर्म उँगलियों से / कविता भट्ट
Kavita Kosh से
वीरबाला (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:15, 1 जनवरी 2019 का अवतरण ('{{KKRachna |रचनाकार=कविता भट्ट |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem>...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
अपनी गर्म उँगलियों से
तुम्हारी सर्द हथेली पर
चिरयौवना आस से
नवजीवन का प्यार लिखूँगी ।
कलम की अठखेलियों से
तुम्हारी कठिन पहेली पर
अनुभूति विश्वास से'
गुँथा सर्वाधिकार लिखूँगी ।
प्रेम से सनी कलियों में
खाली दीवार अकेली पर
दिग्दर्शन उजास से
प्रेमांकन हर-बार लिखूँगी ।
बेघर हूँ माना, गलियों में,
लेकिन खुशियों की ठेली पर
नव कालखंड प्रवास से
रंगायन संचार लिखूँगी ।
हो ,न हो अपना, छलियों में
लेकिन गुड़ की भेली पर
रचनात्मक उपवास से
अपनापन आभार लिखूँगी ।
(31-12-2018 )