भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

रोशनियों का सैलाब / सुरेन्द्र स्निग्ध

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:30, 13 जनवरी 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुरेन्द्र स्निग्ध |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मैंने पहले कभी भी
महसूस नहीं की थी
नवम्बर की बरसात ।

पहले कभी मेरे कन्धों पर
नहीं टिका था
इतना सघन बादल
कभी मेरे होठों पर
नहीं हुई थी ऐसी बरसात

पहले कभी
इतनी ख़ूबसूरत
और बड़ी-बड़ी आँखों से
नहीं फूटा था
मेरे जीवन में

रोशनियों का सैलाब ।