भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दृष्टि-भेद / रामेश्वर नाथ मिश्र 'अनुरोध'
Kavita Kosh से
Jangveer Singh (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:18, 16 जनवरी 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामेश्वर नाथ मिश्र 'अनुरोध' |अनुव...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
एक मेरे मित्र कहते जिंदगी से थक चुका हूँ,
अनुभवों की चचटचटाती आग में भी पक चुका हूँ,
लभ्य सारे खाद्य खाकर,पेय पीकर छक चुका हूँ,
आ रही है रात काली घनघटा निर्द्वन्द्व छाई।
काम से विश्राम लेने की है मन में बात आई॥
एक मैं हूँ सोचता हूँ देह में भरपूर बल है,
आँख में है ज्योति, मन उत्साह से अब भी चपल है,
बुद्धि में अब भी समस्या का सफल अति सरल हल है,
मिट रही है भूख, चाहे मिल न पाती है मलाई।
काम से विश्राम लेने की न मन में बात आई॥