Last modified on 21 जनवरी 2019, at 22:13

तुम नहीं आये / 'सज्जन' धर्मेन्द्र

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:13, 21 जनवरी 2019 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

तुम नहीं आये
तरसता दिन
तड़पती रात
आख़िर बात क्या है

वक़्त के साँचे में भर बातें तुम्हारी
मन के ख़ालीपन में जाकर जम गई हैं
और भारी बीम सी तनहाइयाँ सब
याद के कुछ कालमों पर थम गई हैं

खंडहर ये
प्यार का है
या कि मेरा घर बना है

क्रेन सा होकर खड़ा ये तन हमारा
जिंदगी के बोझ से है चरमराता
कम्पकों से कँप रहे कंक्रीट सा ये
दिल की पागल धड़कनों से थरथराता

बन रहा
दिल का महल
या प्यार का ये मक़बरा है

गर न दोगे साथ तुम कंक्रीट बनकर
मैं अकेला लौह पिंजर क्या करूँगा
घातु हूँ पर टूट जाऊँगा लचककर
ज़िन्दगी का बोझ कैसे सह सकूँगा

बिन तुम्हारे
इस अकेले गात की
औक़ात क्या है