भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दमित आशा / चेन्जेराई होव / राजेश चन्द्र
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:52, 11 फ़रवरी 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=चेन्जेराई होव |अनुवादक=राजेश चन्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
मेरी आत्मा रिसती रहती है,
मैं परहेज़ ही करता हूँ आशा रखने से।
यह नहीं फलती मुझको,
पूरी तरह से रिस जाएगी
और बच्चे चुन लेंगे
जो कुछ भी मिलेगा बचा-खुचा इसमें।
चाहे जितनी भी हों शीर्ण ज़िन्दादिल आवाज़ें
वे उपहास उड़ाएँगी ही मेरा
क्योंकि हार चुका हूँ मैं
और डोलता फिरता हूँ उस चमड़ीदार भूत की तरह
आशाएँ दब गई हैं,
चुक गई हैं जिसकी एक-एक करके।
अँग्रेज़ी से अनुवाद : राजेश चन्द्र