भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
रात की तारिका मुंह छिपाने लगी / रंजना वर्मा
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ४ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:19, 11 मार्च 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना वर्मा |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
रात की तारिका मुँह छिपाने लगी।
प्रात की रश्मि है झिलमिलाने लगी॥
रात के फूल सारे छिपे लाज से
प्रात की हर कली खिलखिलाने लगी॥
तितलियों ने चुनर प्यार की ओढ़ ली
बन परी ओस में है नहाने लगी॥
उड़ रहे पंछियों का गमन देख कर
पंख नन्ही चिड़ी फड़फड़ाने लगी॥
नाच उट्ठा शिखी कोकिला कूजती
है चकोरी पिया को बुलाने लगी॥
है सुहानी पवन मनचली हो गयी
खुशबुओं के खजाने लुटाने लगी॥
चाँद को तरुवरों ने सहारा दिया
रौशनी है धरा को सजाने लगी॥