भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जो रूठे उन्हें मनाना है / रंजना वर्मा

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ४ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:09, 11 मार्च 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatGeet}} <poem> जो रूठ...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जो रूठे उन्हें मनाना है।
धरती को स्वर्ग बनाना है॥

जग को जीवन देने वाले
वृक्षों को पुनः लगाना है॥

हरियाली की मोहक चूनर
माँ वसुधा को पहनाना है॥

जल ही जीवन है कह-कह कर
अब समय न व्यर्थ गंवाना है॥

जो प्यास बुझाती है जग की
नदियों को स्वच्छ बनाना है॥

फिर से दृढ़ हो ओजोन परत
कुछ ऐसा यत्न कराना है॥

अपने घर आंगन उपवन को
फिर फूलों से महकाना है॥