भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कन्हैया न यूँ मुस्कुराया करो / रंजना वर्मा
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ४ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:41, 11 मार्च 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatGeet}} <poem> कन्है...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
कन्हैया न यूँ मुस्कुराया करो।
कभी पास भी तो बुलाया करो॥
सुघर छवि तुम्हारी गजब ढा रही
न यूँ दूर रह कर लुगाया करो॥
तुम्हारा ही हैं नाम रटते अधर
सुधा प्रेम कि तुम पिलाया करो॥
ये माना कि मीरा या राधा नहीं
हमें भी कभी मुँह लगाया करो॥
जिसे सुन थी राधा दिवानी हुई
वही माधुरी धुन सुनाया करो॥
ढले रूप जिसमें तुम्हारा वही
हमें संगे मरमर बनाया करो॥
तुम्हारी चरण धूल बन कर रहें
वही मंत्र मोहन जगाया करो॥