भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तुम्हें कामरेड / धूर्जटि चटोपाध्याय / कंचन कुमार

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:16, 18 अप्रैल 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=धूर्जटि चटोपाध्याय |अनुवादक=कंच...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हिमालय से मालाबार तक
तुम्हारा शरीर
सारा मानचित्र घेरकर
लेटा हुआ है कामरेड ।

जेलख़ाने के अन्दर
तुम सोचते थे —
एक ही इस्पात से
कैसे बनती है
लोहे की ज़ंजीर, पाँच की बेड़ी,
धान काटने का हंसुआ
और
आग बरसाने वाली खूँखार रायफ़ल।

सोचते थे —
कल यह जेलख़ाना टूटेगा और
उसी जगह खड़ी होगी
बेघरों की बस्ती ।

सोचा था —
तुम अब नहीं जागोगे।

मगर
आज जहाँ भी जाता हूँ
थके हुए लाइनशफ़्ट के नीचे
चटकल की स्पिर्निंग-मशीन की बग़ल में
धान के खेत की कीचड़ में
मैं देखता हूँ
तुम पहरा दे रहे हो
ताकि कोई सूत्र न खो दे ।

इंजन की गर्जन में सुनता हूँ
तुम्हारे कण्ठ-स्वर
                   की आवाज़
तुम्हारी साँस
और
जँगल के अन्धकार में
थके हुए लकड़हारों की छावनी के ऊपर
लम्बे बेदमजनू की शाखा देखते ही
लगता है
तुम खड़े हो पहरे पर ।
     
मानो कह रहे हो —
विजय हमारी होगी ही ।

1975
मूल बांग्ला से अनुवाद : कंचन कुमार