भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जीवन के अनजाने पथ पर चलना तुम स्वीकार करो / मृदुला झा

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:45, 27 अप्रैल 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मृदुला झा |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatGhazal...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दुख आये जब भी जीवन में हँसकर अंगीकार करो।

भूली बिसरी यादें ही जीने का संबल देती हैंए
अपने पौरूष के बल पर ही सपने सब साकार करो।

सच्चाईए अनुशासन को ही जीवन का आदर्श बनाए
सबके दुख को अपना कर तुम सबका बेड़ा पार करो।

रम्य मनोहर वसुधा को हरियाली से भर.भर कर हीए
अनगिन वृक्षों की रक्षा कर तुम उसका शृंगार करोए

सारे कलुषित भावों को उत्सर्ग करो गंगा जल मेंए
सबके मन में प्रेम जगा कर सबका बेड़ा पार करो।