भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

इस बेहिसी के दौर में बस प्यार की तलाश है / मृदुला झा

Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:31, 4 मई 2019 का अवतरण (Rahul Shivay ने इस बेहिसी के दौर में बस प्यार की तलाश हैए / मृदुला झा पृष्ठ [[इस बेहिसी के दौर में बस प्यार...)

यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बेनूर जिन्दगी को भी फनकार की तलाश है।

जब वक्त था माँ.बाप का भूले थे हम निज धर्म कोए
क्यों अपने बच्चों में हमें आधार की तलाश है।

बेटा सदा आगे बढ़े कोशिश सदा करते रहेए
फिर बेटियों में क्यों हमें अधिकार की तलाश है।

दुख दर्द में समाज से मुँह मोड़ हम बढ़ते गएए
क्यों आज अपने दुख में यूँ सहकार की तलाश है।

जीते सदा दुश्मन से हम प्रयास ऐसा हो ष्मृदुलश्ए
क्यों आज देश में हमें जयकार की तलाश है।