भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

रफ़्ता रफ़्ता ज़िन्दगी कटती गई / मृदुला झा

Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:42, 4 मई 2019 का अवतरण (Rahul Shivay ने रफ़्ता.रफ़्ता ज़िन्दगी कटती गईए / मृदुला झा पृष्ठ [[रफ़्ता रफ़्ता ज़िन्दगी कटती गईए / मृ...)

यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हमसफर की बेरुखी चुभती गई।

चाहतें मन की अधूरी रह गईं,
आस्था की लौ सदा जलती गई।

लोग अब मिलते कहाँ उस भाव से,
मेल की वह भावना घटती गई।

बेखबर थी और नहीं मैं बेजुबां,
ज़ुल्म अपनों का मगर सहती गई।

कब तलक खामोश रहते हम ‘मृदुल’,
बंद थी जो भी जुबां खुलती गई।