Last modified on 4 मई 2019, at 20:47

ताज के बचाव का सवाल है / मृदुला झा

Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:47, 4 मई 2019 का अवतरण (Rahul Shivay ने ताज के बचाव का सवाल हैए / मृदुला झा पृष्ठ ताज के बचाव का सवाल है / मृदुला झा पर स्थानांतर...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

काम यह जनाब बंेमिसाल है।

हो रहा सवाल पर बवाल क्यों,
कौन कर रहा यही मलाल है।

कत्ल की जगह कोई निशां नहीं,
ये तो तेरे हुस्न का कमाल है।

धर्म तो है सब दिलों को जोड़ना,
मेरा अपना तो यही ख़याल है।

ले चलेंगे वो कहाँ पता नहीं,
राहबर ही बन गया दलाल है।