भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बेघरों को घर दिलाना चाहते हैं / मृदुला झा
Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:47, 4 मई 2019 का अवतरण (Rahul Shivay ने बेघरों को घर दिलाना चाहते हैंए / मृदुला झा पृष्ठ [[बेघरों को घर दिलाना चाहते हैं / मृदुला...)
मुफलिसी उनकी मिटाना चाहते हैं।
जीतने की चाह है बेशक हमारी,
साथ सबके जीत पाना चाहते हैं।
झूठ के गुंचे बहुत हैं पास लेकिन,
सच का हम गुलशन खिलाना चाहते हैं।
दीन-ओ-ईमां के लिए आगे बढ़ें हम,
प्रेम की गंगा बहाना चाहते हैं।
दहशतों के दंश को जड़ से मिटाकर,
खुशनुमा हर पल बनाना चाहते हैं।
दुश्मनी को दिल से रुखसत कर ‘मृदुल’ अब,
हाथ हम सबसे मिलाना चाहते हैं।