भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आदमी ख़ुद को ही झुठलाता रहा / मृदुला झा

Kavita Kosh से

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

स्वार्थ का जंजाल फैलाता रहा।

हादसों के बीच भी अपना शहर,
प्यार का पैगाम ही लाता रहा।

नीम की चटनी जिसे मीठी लगी,
वो सुरीली तान में गाता रहा।

लोग आदिम युग को उन्मुख तो नहीं,
सोच कर मैं रोज़ घबराता रहा।

रब ने सबको है बनाया एक-सा,
आदमी ही भेद फैलाता रहा।