भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हो गया है दिल दिवाना अब / मृदुला झा
Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:34, 4 मई 2019 का अवतरण (Rahul Shivay ने हो गया है दिल दिवाना अबए / मृदुला झा पृष्ठ हो गया है दिल दिवाना अब / मृदुला झा पर स्थानां...)
क्यों कहें गम का फ़साना अब।
क्या कहूँ मैं हाल अपनों का,
हो गया किस्सा पुराना अब।
हो गई यह भूल मुझसे कब,
हो गया ख़ुद से बेगाना अब।
बढ़ रही तकरार अपनों से,
आ गया कैसा ज़माना अब।
है मुझे विश्वास उस पर ही,
खल रहा उसका न आना अब।