भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
वक्त़ पर जब सवाल होता है / मृदुला झा
Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:34, 4 मई 2019 का अवतरण (Rahul Shivay ने वक्त़ पर जब सवाल होता हैए / मृदुला झा पृष्ठ वक्त़ पर जब सवाल होता है / मृदुला झा पर स्थान...)
इश्क़ को तब मलाल होता है।
आता है जो पसीने के बल पर,
इक-इक पैसा हलाल होता है।
इश्क़ होता है जब भी दुनिया में,
पहले बेहद बवाल होता है।
जो मिला है हमें जमाने से,
उसपे क्यों कर जबाल होता है।
अब ज़रा खुल के तो ‘मृदुल’ कहती,
हाथ का क्यों कमाल होता है।