भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

एक बूँद / कविता कानन / रंजना वर्मा

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:55, 5 मई 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना वर्मा |अनुवादक= |संग्रह=कवि...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बादल की गोद छोड़
चली धरा की ओर ।
अनजान पथ
हुई व्याकुल
और श्लथ ।
अज्ञात भविष्य
अनन्त आशंकाएं
करने लगी बारंबार
अपने कृत्य पर
पुनर्विचार।
फिर सोचा
अब जो भी हो
जैसा भी हो
करना होगा सामना
हर परिस्थिति का
और तभी
बहने लगी
शीतल हवा
उड़ा ले गया
हवा का झोंकाउसे
फूलों की वादियों में
रख दिया सँभाल कर
गुलाब की पंखुरी पर
झलमलाने लगा
उस का रूप
झलक पायी
मोतियों की
मुस्कुराने लगी
वो नन्ही सी बूँद।