भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
श्रृंगार / कविता कानन / रंजना वर्मा
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:17, 6 मई 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना वर्मा |अनुवादक= |संग्रह=कवि...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
दरपन के सामने
बैठी सुंदरी
कर रही
सोलह श्रृंगार
पिया के लिये ।
बोला आईना -
खूब करो श्रृंगार
पर केवल
दूसरों के लिये ही नहीं
अपने लिये भी ।
रहो सदा प्रसन्न
मन सन्तुष्ट
तभी खिलेगा
अनुपम रूप ।
बाह्य आडम्बर
श्रृंगार प्रसाधन
क्षण भर के लिये
छिपा देते हैं
अवसाद
मन तथा तन का
मत करो दिखावा
खुल कर जियो
अपने लिये
आनन्द के लिये
अपनी आत्मा के
तभी होगी
तुम्हारे रूप के
श्रृंगार की
सार्थकता ...।