भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

रजाई / कविता कानन / रंजना वर्मा

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:30, 6 मई 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना वर्मा |अनुवादक= |संग्रह=कवि...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

गर्मी गयी
आ गयी ठंढ
बनने लगीं रजाइयां
बढ़ गईं जरूरतें ।
रोज़ दफ्तर से लौटता
किशना है सोचता
इस बार तो
ले ही जाऊँगा
एक रजाई
बच्चों के लिये
ठंढ में सिकुड़े
एक दूसरे से चिपके
सो नहीं पाते
बेचारे
लेकिन क्या करे
हर बार बढ़ जाती है
सुरसा की तरह
पापिन मंहगाई
हर बार
कम पड़ जाती है
तनख्वाह ।
बस रह जाता है
देखता
दुकान में रखी
रंग बिरंगी
रजाइयों को
ललचाई आंखों से।