भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
चार दिन / कविता कानन / रंजना वर्मा
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:35, 6 मई 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना वर्मा |अनुवादक= |संग्रह=कवि...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
चार दिन
मिले थे रब से
तीन बीत चुके
जीवन के
झंझटों में
जिम्मेदारियां उठाईं
सुख दुख झेले
कितने झमेले
अब आखिरी वक्त
मन करें सख्त
छोड़ दें दामन
कामना का
केवल भावनाएँ
देती रहें साथ
मन मे रहें
जगन्नाथ ।