भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

वन्दे मातरम / कविता कानन / रंजना वर्मा

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:42, 6 मई 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना वर्मा |अनुवादक= |संग्रह=कवि...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

एक ही मंत्र
जिसने देश को
सदियों की
दासता से
दिलायी मुक्ति
जो बसा हुआ है
हर देशभक्त भारतीय के
रोम रोम में
बहा रहा है
संजीवनी
बना अमृत - धार
मुक्ति का आधार
करता प्राणों में संचार
नव स्फूर्ति
नवीन अनुरक्ति का
देश के प्रति
वंदे मातरम ।
नमन देश को
नमन मा भारती को
नमन जननी
जन्मभूमि को ।
पुकारिये सब
मेरे साथ
करिये उद्घोष
गूँज उठे दिग दिगन्त
वंदे मातरम
वंदे मातरम ।