भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
विलुप्ति के कगार पर / रणजीत
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:19, 16 मई 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रणजीत |अनुवादक= |संग्रह=बिगड़ती ह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
क्यूबाई अज़गरों
साइबेरियाई पेलिकनों
और कुमाऊँनी बाघों की तरह
विलुप्ति के कगार पर आ चुकी है
ईमानदार भारतीयों की भी नस्ल
इसलिए भ्रष्याचारी नेताओं, अफसरों और
व्यापारियों की शादियों पर भी लगाओ पाबन्दी
या करवा दो उन सब की नसबन्दी
और ईमानदार मजदूरों, किसानों, कर्मयोगियों का
अभ्रष्ट औरतों से होने दो वस्ल
ताकि फिर से फल फूल सके
विलुप्ति के कगार तक पहुँची हुई
ईमानदार हिन्दुस्तानियों की यह नस्ल।