भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मेरे बस की बात नहीं / रणजीत

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:27, 16 मई 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रणजीत |अनुवादक= |संग्रह=बिगड़ती ह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हर साथी का साथ निभाना मेरे बस की बात नहीं है
जैसा वक्त हो वैसा गाना, मेरे बस की बात नहीं है।
दुश्मनों को तिलमिलाना तो मुझे आता है, लेकिन
सब मित्रों को खुश रख पाना, मेरे बस की बात नहीं है।
मरता आया हूँ जीवन भर मरने लायक हर शै पर मैं
लेकिन डर डर कर मर जाना, मेरे बस की बात नहीं है।
लड़ता रहा हूँ चौराहों पर, जीता भी हूँ, हारा भी पर
मन छोटा कर के घर आना, मेरे बस की बात नहीं है।
विश्व व्याप्त खूंखार व्यवस्था, सब मिल कर तोड़ें तो टूटे
बड़ा जटिल है ताना बाना, मेरे बस की बात नहीं है।